आगरालीक्स…आगरा में पुलिस प्रशासन और सत्संगी आए आमने—सामने। सत्संगियों को खदेड़ा, भगवान टाकीज से दयालबाग जाने वाला रास्ता किया बंद। वीडियो
आगरा में राधा स्वामी सत्संग सभा, दयालबाग द्वारा शनिवार रात को पुलिस द्वारा ध्वस्त किए गए गेट को दोबारा लगा दिया गया था। ऐसे में रविवार शाम को पुलिस फोर्स और पीएसी के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी दयालबाग पहुंच गए। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी के पहुंचने के साथ ही टेनरी के पास दोबारा लगाए गए गेट के पास राधा स्वामी सत्संग सभा, दयालबाग के पदाधिकारी भी एकजुट होने लगे। देखते ही देखते राधा स्वामी सत्संग सभा और पुलिस आमने सामने आ गई।
लाठी भांकर खदेड़ा, गेट को तोड़ने के लिए बुलडोजर तैयार
पुलिस ने सत्संगियों से हटने के लिए कहा लेकिन वे नहीं हटे, इसके बाद पुलिस को लाठी भांजी। सत्संगियों को खदेड़ा लेकिन वे नहीं हटे, पुलिस और सत्संगियों के बीच कुछ देर के लिए टकराव भी हुआ, इसके बाद दोनों पीछे हट गए। दोनों तरफ से शांत रहने की अपील की गई।
दयालबाग मार्ग किया गया बंद
हालात बिगड़ने पर पीएसी, पुलिस फोर्स के साथ ही एंबुलेंस भी बुला ली गई। भगवान टॉकीज से दयालबाग जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और सत्संगी मौके पर डटे हुए हैं उन्हें हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।