आगरालीक्स …आगरा के सदर बाजार में पार्किंग शुल्क दोगुना करने का विरोध हुआ तेज, भूख हड़ताल की चेतावनी, सदरिंग के लिए पूरे शहर से पहुंचते हैं लोग। वीडियो के लिए करें क्लिक.
सदर में इसी साल नवंबर में दोपहिया वाहनों का पार्किंग शुल्क 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है जबकि कार का पार्किंग शुल्क 50 रुपये है। सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन द्वारा पार्किंग शुल्क बढ़ाने का विरोध किया जा रहा है। इसे लेकर गुरुवार को मुख्य मंच के पास एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने दो खड़े अनशन किया। एसोसिएशन की अध्यक्ष आशा कपूर का कहना है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम भूख हड़ताल पर बैठेंगे, साथ ही दुकानों को बंद कर चाबी जनप्रतिनिधियों या रक्षामंत्री जी के समक्ष को दे दी जाएगी।
सदरिंग के लिए पूरे शहर से पहुंचे हैं लोग, आने लगी कमी
पूरे शहर से युवाओं के साथ ही परिवार के साथ लोग सदर में पहुंचते हैं। पार्किंग शुल्क बढ़ने से ग्राहकों की संख्या कम होगी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि अभी तक ग्राहकों की संख्या कम होने लगी है, इसलिए पार्किंग शुल्क बढ़ाने का निर्णय वापस लिया जाना चाहिए। अनशन पर प्रमुख रूप सेआशा कपूर,जुगनु चौहान,हिमांशु सचदेवा, मंयक सोंधी ,ऋषि विथरिया,संजीव अरोडा,भुवन,रवि राय,बॉबी,नियाजुददीन,नौशाद,शिवम अग्रवाल ,पिटूँ शिवहरे आदि मौजूद रहे।