आगरालीक्स आगरा में बड़ा हादसा, सिकंदरा में हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने कार सहित कई वाहनों को चपेट में लिया। हादसे में
दो की मौत, एक बाइक जली, वीडियो।
आगरा में मंगलवार को हाईवे पर कैलाश मोड, सिकंदरा में मथुरा की तरफ से आ रहे ट्रक ने एक के बाद एक कई कार और बाइकों को चपेट में ले लिया। हादसे के चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से उन्हें अस्पतालों में पहुंचाया।
हादसे में दो की मौत
बेकाबू ट्रक ने कई कार और बाइक को चपेट में ले लिया, इसके बाद भी ट्रक नहीं रुका, स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछा किया। पुलिस ने गुरु द्वारा गुरु के ताल पर ट्रक को पकड़ लिया। हादसे में दो की मौत हो गई।
बाइक में लगी आग
हादसे के बाद एक बाइक में भी आग लग गई, हादसे में लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।