आगरालीक्स…दर्दनाक, आगरा में एक्सीडेंट के बाद स्कूटी में लगी आग, जिंदा जल गई महिला…घटना का वीभत्स वीडियो आया सामने
आगरा में दर्दनाक खबर सामने आई है. शमसाबाद के बीकापुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी जिसके बाद स्कूटी में आग लग गई. आग इतनी स्पीड से लगी कि उस पर सवार एक महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है.घटना का दर्दनाक वीडियो सामने आया है. मृतक स्कूटी सवार महिला का नाम रेनू पत्नी अजब सिंह नविासी भीखनपुर फिरोजाबाद बताया गया है जबकि दूसरी घायल महिला का नाम मंजू पत्नी ललित है. स्कूटी में लगी आग की चपेट में आने से महिला शव भी बुरी तरह से जल गया है.
एक्टिवा से वापस लौट रही थीं जेठानी देवरानी
मृतक महिला जेठानी बताई गई है जबकि घायल महिला उसकी देवरानी है. दोनेां किसी काम से आगरा आई थीं और वापस एक्टिवा से फिरोजाबाद के लिए लौट रही थीं. महिला मंजू भी बुरी तरह से घायल है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग को बुझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.
