आगरालीक्स …आगरा में स्कूल में दंपती के साथ सात साल की बेटी को बंधकर बनाकर लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में बदमाशों के लगी गोली, वीडियो
आगरा के ताजगंज क्षेत्र के सेंट जोसेफ वल्र्ड स्कूल में चार अक्टूबर की रात को बदमाशों ने धाबा बोल दिया था। बदमाशों ने स्कूल में रह रहे रजनी और नवीन के साथ ही उनकी सात साल की बेटी को बंधक बनाकर लूट की थी। स्कूल से बदमाश कैश सहित इलेक्र्टोनिक उपकरण लूट कर ले गए थे।
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल
मंगलवार सुबह पुलिस की स्कूल में लूट करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से स्कूल से की गई लूट का सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बदमाशों से आठ सोलर बैटरी, दो एलईडी, मोटरसाइकिल, असलाह-कारतूस बरामद किए हैं।