Agra News: Agra’s 12 year old Samaira’s first English poetry
Agra Video News : Youth come out from Movie night show Ruckus in SRK Mall#Agra
आगरालीक्स ….( Agra News ) …आगरा के एसआरके मॉल से मूवी का नाइट शो देखकर निकले युवकों ने की तोड़फोड़, मॉल के शीशे तोड़े, मुकदमा दर्ज, चार को पकड़ा। ( Agra News : Youth come out from Movie night show Ruckus in SRK Mall)
आगरा के सर्विस रोड हाईवे स्थित सर्व मल्टीप्लेक्स में 25 अगस्त को तीन युवक मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने गए थे, नाइट शो देखने के बाद युवक बाहर निकले। आरोप है कि युवक अपनी गाड़ी से पार्किंग से बाहर आए और मॉल के शीशों पर पत्थर मारने लगे। मॉल के शीशे टूट कर गिरने से कई लोगों के चोट लग गई। इस पर गार्ड ने उन्हें रोका, उसका साथी वीडियो बनाने लगा। इस पर युवकों ने जमकर हंगामा किया।
साथियों को बुलाया मारपीट का आरोप
एसआरके मॉल के मैनेजर प्रदीप शर्मा द्वारा थाना न्यू आगरा में दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाए हैं कि युवकों ने अपने साथियों को बुला लिया। कुछ देर बाद ही तीन चार युवक गाड़ी से आए और गार्ड और उसके साथी के साथ मारपीट करने लगे। मॉल के कर्मचारी संदीप भारद्वाज और गार्ड योगेश के साथ मारपीट की। दोनों घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वीडियो के आधार पर चार युवकों को पकड़ा है।