Agra Vyapar Mandal Opposes ADA Board order to cut electric connection of showroom running in residential Building #agranews
आगरालीक्स.(Agra News 11th July). आगरा में एडीए द्वारा आवासीय परिसर में चल रहे शोरूम और दुकानों का टोरंंट से बिजली कनेक्शन कटवाने पर व्यापारियों में आक्रोश। सुझाया रास्ता। कहा मनामनी बर्दाश्त नहीं.
आगरा में एडीए बोर्ड की बैठक में पॉश कालोनियों में आवासीय भवनों में संचालित शोरूम और दुकानों के बिजली कनेक्शन कटवाने का निर्णय लिया है, इसके लिए 25 शोरूम और दुकानों की सूची सौंपी गई है। टोरंट की टीम बिजली कनेक्शन काटने के लिए पहुंचने लगी है। इसका विरोध शुरू हो गया है।
मनमानी नहीं की जाएगी बर्दाश्त, मुख्यमंत्री से मिलेंगे व्यापारी
आगरा व्यापार मंडल के सदस्यों का कहना है कि एडीए की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जब कोई शोरूम और दुकान का निर्माण होता है तो तुरंत एडीए के इंजीनियर पहुंच जाते हैं। तो फिर इतने बड़े निर्माण उनसे कैसे छिपे रह सकते हैं अगर इसी तरह व्यापारियों को परेशान किया जाता रहा तो आगरा व्यापार मंडल के पदाधिकारी जल्द मुख्यमंत्री से मिलेंगे।
ये सुझाया रास्ता
आगरा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि किसी भी व्यापारी का शोषण हुआ तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगा इसलिए इसका समाधान निकालकर उन व्यवसायिक गतिविधियों वाले काम्पलैक्स का उचित कर निर्धारण करके उन्हें व्यवसायिक काम्पलैक्स घोषित कर दिया जाये। अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी , महामंत्री श्री कन्हैयालाल राठौर, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल , उपाध्यक्ष रमन लाल गोयल
उपाध्यक्ष, जयप्रकाश अग्रवाल , उपाध्यक्ष अशोक मंगवानी , उपाध्यक्ष गिरराज किशोर अग्रवाल आदि ने विरोध किया है।