आगरालीक्स…(24 July 2021 Agra News) आगरा में इस सप्ताह बारिश के चांसेज बहुत कम हैं. उमसभरी गर्मी फिर से निकाल रही पसीना. शनिवार को प्रदेश में आगरा दूसरा सबसे गर्म शहर रहा. जानिए तापमान
37 डिग्री रहा आगरा का तापमान
आगरा के लोगों को एक बार फिर से गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. करीब 6 दिन तक बारिश से मिली राहत के बाद अब फिर से गर्मी सताने लगी है. तापमान भी बढ़ रहा है. शनिवार को आगरा प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शहर रहा. आगरा का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3—3 डिग्री अधिक रहे. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान जहां 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री रहा. प्रदेश में आगरा से अधिक तापमान प्रयागराज का रहा जहां अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
बारिश के चांजेस बहुत कम
करीब छह दिनों तक बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया था. लोगों को गर्मी से राहत मिली थी लेकिन आने वाले सप्ताह में बारिश के चांसेज बहुत कम हैं. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि इन दिनों में बारिश तो होगी लेकिन बहुत कम. ऐसे में लोगों को उमसभरी गर्मी से परेशान रहना पड़ सकता है.