आगरालीक्स… आगरा में 48 घंटे छाएगा घना कोहरा, तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे पहुंचा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम।
आगरा में गुरुवार सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है, सुबह का तापमान नौ डिग्री तक पहुंच गया। गलन भरी सर्दी से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिन में धूप नहीं निकलेगी, अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक पहुंचेगा।
31 दिसंबर को बूंदाबांदी
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में घना कोहरा छाया रहेगा, 31 दिसंबर को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
आईएमडी का पूर्वानुमान
28-Dec 10.0 19.0 Dense Fog
29-Dec 11.0 20.0 Dense Fog
30-Dec 12.0 21.0 Fog/mist in the morning and partly cloudy sky later
31-Dec 11.0 21.0 Generally cloudy sky with Light rain
01-Jan 11.0 20.0 Fog or Mist
02-Jan 11.0 21.0 Fog or Mist