आगरालीक्स …आगरा में छाने लगी धुंध, सुबह और रात के तापमान में गिरावट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम।
आगरा में शनिवार सुबह धुंध छाई रही, इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आ गई है। सुबह सुबह ठंडी हवा चलने से तापमान 17 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में तेज धूप निकलेगी और तापमान 32 डिग्री तक पहुंच सकता है।
सुबह छाएगी धुंध
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में नौ नवंबर तक ऐसा ही मौसम रहेगा, सुबह के समय धुंध छाएगी, तापमान 32 डिग्री के करीब रहेगा।
आईएमडी का पूर्वानुमान
04-Nov 18.0 32.0 Mist
05-Nov 17.0 33.0 Mainly Clear sky
06-Nov 16.0 33.0 Mainly Clear sky
07-Nov 16.0 32.0 Mist
08-Nov 16.0 32.0 Partly cloudy sky
09-Nov 16.0 32.0 Mist