Agra Weather: Orders issued to keep schools closed amid heavy rains in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी. भारी बारिश और अलर्ट के बीच आागरा प्रशासन ने की घोषणा. पूरा आदेश पढ़ें…
आगरा में कई घंटों से हो रही बारिश और अलर्ट के बीच जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों मे छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए हैं. आगरा में वज्रपात और मेघगर्जन का अलर्ट है. आज प्रशासन ने नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी निजी व सरकारी स्कूलों में 12 सितंबर को छुट्टी की घोषणा कर दी है. प्रशासन की ओर से यह आदेश जारी होने के बाद स्कूल मैनेजमेंट की ओर से पेरेंट्स के पास मैसेज आना शुरू हो जाएंगे.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहीं हद तक आज सही रहा है. 11 सितंबर से 13 सितंबर तक आगरा में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात और मेघ गर्जन का अलर्ट पहले ही जारी किया जा चुका था. रात से ही बारिश का दौर शुरू हुआ जो सुबह तक रहा. कुछ समय के लिए बारिश बंद भी हुई लेकिन रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा. दोपहर दो बजे से बारिश लगातार हो रही है. कभी झमाझम तो कभी रिमझिम के रूप में बारिश लगातार पड़ रही है.
पूरे दिन बारिश का घेरा होने से जनजीवन काफी हद तक अव्यवस्थित रहा है. बाजारों में दुकानदार खाली बैठै रहे तो वहीं आफिस जाने वाले व्यक्ति भीगते हुए पहुंचे और वहां से भी भीगते हुए वापिस लौटे. बच्चों को स्कूल से पेरेंट्स बारिश के बीच ही घर वापस लेकर आए. देर शाम तक बारिश का सिलसिला जारी रहा.
मौसम विभाग के अनुसार 13 सितंबर तक बारिश का यह क्रम रहेगा. इधर बारिश के कारण तापमान में भारी कमी दर्ज की गई है. आईएमडी के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा.