आगरालीक्स…आगरा में बारिश ने बदला मौसम. रात को और कल भी बारिश के आसार. जानें ठंड बढ़ेगी या सामान्य रहेगा तापमान
आगरा में आज देर शाम को हुई जोरदार बारिश ने मौसम बदल दिया है. मौसम विभाग ने आज तेज आंधी के साथ बारिश होने और ओलावृष्टि के आसार जताए थे. दिन भर बादलों का डेरा तो लगा रहा लेकिन बारिश नहीं हुई. हालांकि शाम को मौसम बदलना शुरू हुआ. कई जगह तेज हवाएं चलीं और फिर 8 बजकर 30 मिनट पर बारिश होने लगी. आगरा में सर्दी के हिसाब से यह जोरदार बारिश हुई है. आज रात को भी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार कल यानी शनिवार को भी आगरा में बारिश के आसार हैं. बारिश होने से तापमान में कमी आएगी लेकिन ठंड का असर दो से तीन दिन बाद दिखाई देगा. 30 दिसंबर से तापमान में कमी आएगी और शीतलहर व कोहरा छाने की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 27/12/24) 24.1
Departure from Normal(oC) 1.0
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 27/12/24) 12.6