Agra Weather: There may be rain with strong wind in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कड़ाके की ठंड के बाद बारिश के आसार. तेज हवा चलने के साथ हो सकती है बारिश. मौसम विभाग ने इस दिन जताया बारिश का पूर्वानुमान
कड़ाके की ठंड झेल रहे आगरावासियों को तीन चार दिन से दिन में निकल रही धूप ने राहत दी है लेकिन शाम होने के बाद बर्फीली हवाओं का क्रम अभी भी जारी है जिसके कारण न्यूनतम तापमान अभी भी 5 डिग्री सेल्सियस से कम बना हुआ है लेकिन इन सबके बीच मौसम विभाग ने आगरा में बारिश के आसार जताए हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में 22 व 23 जनवरी को तेज हवा चलने और बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं. बिजली चमकने के साथ साथ तेज हवा चलने के साथ बारिश हो सकती है.
इधर आज भी मौसम दिन में धूप निकलने से अच्छा रहा. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से अभी भी 4 डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है.