आगरालीक्स…आगरा में ठंड का डबल अटैक, घना कोहरा भी छाएगा और शीतलहर भी चलेगी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान—अगले एक सप्ताह तक ऐसा रहेगा मौसम
आगरा में इस समय जबर्दस्त ठंड पड़ रही है. दो दिन से धूप भी निकल रही है लेकिन शीतलहर और गलन इतनी अधिक है कि धूप में भी कंपकंपी छूट रही है. आज सुबह भी कोहरे का प्रभाव देखा गया. सुबह 10 बजे के बाद धूप खिली लेकिन धूप का तेज बहुत कम रहा जिसके कारण धूप में बैठकर भी सर्दी महसूस हो रही थी. दिन में शीतलहर चलती रही और गलन का असर होता रहा. शाम होने के बाद मौसम फिर से गलनभरी सर्दी का हो गया. शनिवार को आगरा का तापमान एक बार फिर कम हो गया. न्यूनतम तापमान जहां 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा जो कि कल 21 डिग्री सेल्सियस था.
इधर मौसम विभाग के अनुसार आगरा में सर्दी का डबल अटैक देखने को मिलेगा. शीतलहर भी चलेगी और कोहरा छाने का भी आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार कल और परसों कोल्ड डे कंडीशन बनने की संभावना है तो वहीं इसके अगले दो दिन घना कोहरा छा सकता है.
