आगरालीक्स.. आगरा में आज लोगों को ठंड लग रही है, तापमान पांच डिग्री नीचे पहुंच गया है और बारिश भी हुई। पढे अब कैसा रहेगा मौसम।आगरा में शुक्रवार को बादल छाने के साथ बिजली की गडगडाहट संग बारिश हुई, कुछ ही देर की बारिश के बाद सर्दी बढ गई। इसमें भी ठंडी हवा चलने से लोगों को सर्दी महसूस होने लगी। जो कल तक कह रहे थे कि गर्मी आ गई हैं, वे आज कह रहे हैं कि अभी सर्दी खत्म नहीं हुई है। agralatesnews
पांच डिग्री नीचे पहुंचा तापमान
14 घंटे में ही मौसम बदल गया। शुक्रवार को बादल छाने और धूप न निकलने से तापमान नीचे पहुंच गया। अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे पहुंच गया। अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री रहा। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहा। आगरा न्यूज
शनिवार, रविवार को निकलेगी धूप
मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार और रविवार को धूप निकलेगी। तापमान भी 34 डिग्री तक पहुंच जाएगा। Agra online news, Latest and Trendingnews
आईएमडी का अनुमान
13-Mar 18.0 33.0 Mainly Clear sky
14-Mar 18.0 33.0 Mainly Clear sky
15-Mar 19.0 34.0 Mainly Clear sky
16-Mar 19.0 34.0 Mainly Clear sky
17-Mar 20.0 35.0 Mainly Clear sky
18-Mar 20.0 35.0 Mainly Clear sky