आगरालीक्स… दिवाली पर कोलकाता-अजमेर पूजा स्पेशल ट्रेन का आगरा को भी फायदा। चार अक्टूबर से होगी शुरू। आगरा फोर्ट पर स्टॉपेज। जानिये क्या रहेगा रूट।
रेलवे दीपावली त्योहार पर कई स्पेशल ट्रेन का संचालन करने वाला है। इसमें पहली अजमेर-कोलकाता सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू हो गई है।
कोलकाता से चार से 25 अक्टूबर तक चलेगी
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकरण के मुताबिक साप्ताहिक दीपावली स्पेशल के तहत पूजा सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन चार अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक किया जाएगा। यह ट्रेन चार ट्रिप करेगी। यह ट्रेन आसनसोल, पटना, प्रयागराज, आगरा फोर्ट होते हुए अजमेर जाएगी।
कोलकाता से हर मंगलवार को
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03125 दीपावली स्पेशल पूजा सुपर फास्ट ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से दोपहर दो बजे रवाना होकर बुधवार को शाम 5.10 पर जयपुर पहुंचेगी। दस मिनट के ठहराव के बाद 5.20 पर रवाना होकर 7.40 पर अजमेर पहुंचेगी।
अजमेर से पांच से 26 अक्टूबर तक बुधवार को संचालन
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03125 अजमेर कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन पांच अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक संचालित होगी।यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को अजमेर से रात 10 बजे रवाना होकर 12.10 पर जयपुर पहुंचेगी, जहां से दस मिनट के स्टॉपेज के बाद रवाना होकर शुक्रवार सुबह पांच बजे कोलकाता पहुंचेगी।
इन स्थानों पर होगा ट्रेनों का ठहराव
पूजा सुपर फास्ट ट्रेन बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर, टूंडला, आगरा फोर्ट, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर, जयपुर, फुलेरा, किशनगढ़ और अजमेर।