Agraits demand-long routes flights should start first from Agra#aganews
आगरालीक्स…आगरा टू लखनऊ फ्लाइट तो ठीक है लेकिन आगराइट्स चाहते हैं लॉन्ग रूट की फ्लाइट पहले शुरू हों. जानिए किन शहरों के लिए सबसे ज्यादा डिमांड
एक अक्टूबर से आगरा से लखनऊ की फ्लाइट शुरू हो रही है. करीब 375 किलोमीटर का सफर अब लोग एक घंटे में तय कर सकेंगे. अहमदाबाद, बेंगलोर और नागपुर के बाद लखनऊ चौथा शहर होगा जो कि आगरा से एयर कनेक्ट होगा. आगरा से लगातार महानगरों के लिए फ्लाइट शुरू होने से आगरा के टूरिज्म से लेकर व्यापारियों तक में उत्सा है. उन्होंने इन महानगरों के लिए फ्लाइट शुरू होने से व्यापार व टूरिज्म को बढ़ावा मिलने की आशा जताई है.
लॉन्ग रूट्स की पहले डिमांड
आगरा टू लखनऊ फ्लाइट शुरू होने को आगराइट्स अच्छा बता रहे हैं लेकिन उनका मानना है कि सबसे पहले आगरा से ज्यादा दूरी वाले शहर कनेक्ट हों तो ज्यादा अच्छा रहेगा. उनका मानना है कि आगरा टू अहमदाबाद हो या फिर बेंगलोर, ये दोनों ही फ्लाइट आगरा से सक्सेसफुल रन कर रही हैं. इसकी वजह ये है कि ये दोनों शहर आगरा से काफी दूर हैं और लोग इन शहरों के लिए फ्लाइट से ही जाना पसंद करते हैं. आगरा टू लखनऊ के लिए एक्सप्रेसवे सबसे उचित मार्ग है, जिसपर से इन दो शहरों की दूरी कुछ ही घंटों में तय की जा सकती है.
इन शहरों के लिए सबसे ज्यादा डिमांड
आगरा से जिन शहरों के लिए फ्लाइट की सबसे ज्यादा डिमांड आगराइट्स द्वारा की जा रही है वो लंबी दूरी के श्हर हैं. इनमें आगरा टू देहरादून, आगरा टू बनारस, आगरा टू इंदौर, आगरा टू मुंबई, आगरा टू भोपाल, आगरा टू हैदराबाद, आगरा टू कोलकाता, आगरा टू पटना, आगरा टू अमृतसर, आगरा टू गोवा सबसे ज्यादा डिमांड हैं. आगराइट्स की मानें तो इन शहरों के लिए अगर आगरा से फ्लाइट शुरू की जाती है तो इससे न सिर्फ आगरा के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगी बल्कि लोग इन शहरों के लिए फ्लाइट से ही जाना पसंद करेंगे.
इन शहरों के लिए जल्द होगी शुरू
आगरा से मुंबई और भोपाल के लिए जल्द ही इंडिगो की ओर से ही फ्लाइट शुरू की जा सकती है. इन दोनों शहरों के लिए पहले भी आगरा से फ्लाइट जाती रही हैं लेकिन किन्हीं कारणों से अभी ये दोनों शहरों के लिए आगरा से फ्लाइट स्थगित हैं. जल्द ही इन शहरों के लिए दोबारा फ्लाइट शुरू होने की संभावना है. इसके अलावा इंदौर और बनारस के लिए भी फ्लाइट आगरा से शुरू की जा सकती है.