Sunday , 26 January 2025
Home टॉप न्यूज़ #AgraMetro: Pier cap started for Metro in Agra. 16 pillars ready…see in pics
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

#AgraMetro: Pier cap started for Metro in Agra. 16 pillars ready…see in pics

आगरालीक्स…आगरा में मेट्रो के लिए बनने लगे पियर कैप. 16 पिलर हो चुके तैयार. ताज के पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक के लिए चल रहा काम…देखें तस्वीरें

तेजी से चल रहा काम
पर्यटन नगरी आगरा में मेट्रो निर्माण परियोजना का काम तेजी से किया जा रहा है। 5 महीने में आगरा मेट्रो की टीम ने कुल 686 में से 405 पाइल पूरी कर ली है। इसके साथ ही अब तक 47 पाइल कैप व 16 पीयर (पिलर) का निर्माण किया जा चुका है. सबसे बड़ी बात ये है कि कास्टिंग यार्ड में अब पियर कैप को बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. अभी तक एक पियर कैप बन चुका है.

आगरा मेेट्रो के लिए पहला पियर कैप तैयार कर लिया गया है. अन्य का निर्माण कार्य जारी है

ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद तक प्रॉयोरिटी सेक्शन
आगरा मेट्रो निर्माण परियोजना के तहत ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर में ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के मध्य प्रायोरिटी सेक्शन का निर्माण किया जा रहा है। प्रायोरिटी सेक्शन में तीन ऐलीवेटिड व तीन भूमिगत स्टेशनों हैं। गौरतलब है कि ऐलिवेटिड भाग में कुल 686 पाइल, 171 पाइल कैप व 171 पीयर का निर्माण किया जाना है।

पिलर बनाने का काम भी तेजी पर

कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का हो रहा पालन
कोविड-19 संक्रमण के इस दौर में काम की गति को बनाए रखने के लिए यूपी मेट्रो विशेष रणनीति अपना रहा है। काम की अच्छी गति के लिए सबसे अहम पहलू हैं मज़दूर और आगरा मेट्रो परियोजना के अंतर्गत मज़दूरों की सेहत और सहूलियत का पूरा ख़्याल रखा जा रहा है। इसके साथ ही कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। मज़दूरों के स्वास्थ्य पर दिया जा रहा है। कंस्ट्रक्शन साइट पर मज़दूरों के बीच 15-15 के समूह बना दिए गए हैं और निर्देश है कि एक समूह दूसरे समूह के संपर्क में न आए, ताक़ी मज़दूरों के बीच संक्रमण फैलने की आशंका को कम किया जा सके। इसके साथ ही रोज़ाना काम शुरू करने से पहले मज़दूरों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाती है।

दिन—रात चल रहा आगरा मेट्रो के काम

मजदूरों के लिए हैं ये इंतजाम
इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी मज़दूर मास्क और ग्लव्स पहनें। आगरा मेट्रो की साइट्स पर अतिरिक्त मास्क-ग्लव्स उपलब्ध रहते हैं जिससे कि ज़रूरत पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सकता है। वहीं, बमरौली कटारा स्थित कास्टिंग यार्ड में एक डॉक्टर और एक नर्स भी मौजूद रहते हैं ताक़ी किसी भी स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरत के लिए मज़दूर उनसे संपर्क कर सकें और मदद ले सकें।

ताज के पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक किया जा रहा प्रॉयोरिटी सेक्शन का काम

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Angiography @ Rs 6000 & Angioplasty @ 75000 in SNMC, Agra#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में कल से...

agraleaksबिगलीक्स

To Avoid responsibiliy, Youth attaracted towards Live-in-Relationship

प्रयागराजलीक्स…. जिम्मेदारी से बचने के लिए युवा लिव इन रिलेशनशिप की तरफ...

बिगलीक्स

Agra News : 76th Republic Day celebration in Agra, Address all complaint says DM#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह में...

बिगलीक्स

Agra News : Infertility cases increases in Agra#Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा में इन​फर्लिटी के मामले तेजी से बढ़ने लगे...