Agra’s 68 Year Old Retire Officer killed in Greater Noida #Agra
ग्रेटरनोएडालीक्स… आगरा के रहने वाले रक्षा मंत्रालय से रिटायर अधिकारी की पार्क में गोली मारकर हत्या, सिर में मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी। ( Agra’s 68 Year Old Retire Officer killed in Greater Noida )
आगरा के एत्मादपुर के संवाईं गांव के रहने वाले 68 साल के हरिकिशोर प्रिंसिपल कंट्रोलर आफ डिफेंस एकाउंट में वरिष्ठ लेाखाकार पद से रिटायर हुए थे, उनके तीन बेटे हैं। पत्नी की कोरोना से डेथ हो गई थी।वे ग्रेनो वेस्ट, ग्रेटर नोएडा स्थित स्टेलर जीवन सोसाइटी में बेटे प्रवीण कुमार और बहू के साथ रह रहे थे, उनके बेटे प्रवीण कुमार सेंट्रल बैंक में कार्यरत हैं। ( Agra Latest News )
सुबह टहलने गए, बेंच पर मिले बेसुध
हरि केशोर हर रोज सुबह 11 बजे टहलने निलते थे, बुधवार को भी वे सुबह टहलने गए। ग्रीन बेस्ट में बेंच पर उनके बेसुध अवस्था में पड़े होने पर स्थानीय लोगों ने सोसाइटी के गार्ड को सूचना दी, उनकी बहू आ गईं और पुलिस को बुलाया। पुलिस के अनुसार, सिर से खून निकल रहा था और चोट का निशान है। गोली लगी है या किसी अन्य कारण से चोट लगी है यह पोस्टमार्टम से पता चलेगा। ( Today News Of Agra )
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस आस पास के सीसीटीवी खंगाल रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी, संपत्ति से जुड़ा विवाद भी हो सकता है। हरि किशोर के बारे में बताया जा रहा है कि वे मिलनसार थे और उनका किसी से कोई विवाद नहीं था।