आगरालीक्स…(4 September 2021 Agra News) आगरा के रहने वाले बक्षराज कौशल को मिला प्रेसिडेंसीयल पुलिस अवार्ड. जानिए इनके बारे में सबकुछ
आगरा के 15 नीति बाग शमसाबाद रोड के रहने वाले बक्षराज कौशल को सराहनीय सेवाओं के लिए प्रेसिडेंसीयल अवार्ड से नवाजा गया है. आगरा का मान बढ़ाने वाले बक्षराज कौशल इस समय नई दिल्ली महिपालपुर के पुलिस अनुसंधाान एवं विकास ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक हैं. बक्षराज कौशल को अवार्ड मिलने पर आगरा में रहने वाले इनके परिवार ने हर्ष जताया है. बता दें कि बक्षराज कौशल ने आगरा के जीआईसी से इंटर किया है और आगरा कॉलेज से बीएससी किया.

बक्षराज कौशल के आगरा में तीन भाई और दो बहन हैं. इनके पिता मधुसूदन कौशल पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. आगरा का मान बढ़ाने वाले बक्षराज कौशल अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ फिलहाल दिल्ली में रहते हैं. इनकी एक बेटी ने इंजीनियरिंग कर ली है और आगे सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रही है तो वहीं दूसरी बेटी भी आईआईटी गुवाहटी से इंजीनियिरंग कर रही हैं.