आगरालीक्स आगरा में भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी के बाथरूम के न्यूड वीडियो, आडियो और अश्लील फोटो वायरल मामले में अब यूटीआर से राज खुलेगा। आरोपी भाजपा नेत्री की निकलवाई जा रही कॉल डिटेल।
आगरा के थाना सिकंदरा में भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है, इसमें आरोप लगाए हैं कि तीन साल पहले उसके मोबाइल पर एक कॉल आई, इसके बाद दोनों के बीच बातें होने लगी, नजदीकी होने पर व्हाटस एप पर वीडियो कॉल होने लगी, युवक ने उसके बाथरूम के वीडियो और अश्लील फोटो के स्क्रीन शॉट ले लिए। युवक ने उससे मिलने के लिए दबाव बनाया, भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी ने मिलने से इन्कार कर दिया और उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया। ( Agra’s BJP Woman workers Bathroom video viral case, Agra Police take help of UTR)
यूटीआर से खुलेगा राज
महिला मोर्चा की पदाधिकारी का आरोप है कि उसके साथ ही काम करने वाली भाजपा की महिला नेत्री ने राजनैतिक प्रतिद्वंद्वता के चलते तीन साल पुराने युवक के साथ के वीडियो और फोटो वायरल कर दिए। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद सिकंदरा पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस ने साइबर सेल से युवक और वीडियो वायरल करने वाली भाजपा नेत्रियों का यूनिक ट्रांजिक्शन रिफरेंस यानी यूटीआर मांगा है।
जिसकी मदद से आरोपियों के मोबाइल का डेटा रिकवर किया जा सके। इसके साथ ही पुलिस भाजपा नेत्रियों को पूछताछ के लिए भी बुलाएगी, जिस युवक के साथ वीडियो वायरल हुए हैं वह कहां रहता है यह भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी भी नहीं जानती है।