400 people fall ill after eating Rasmalai at wedding function…#mathuranews
DBRAU, Agra : Online application for PHD entrance
आगरालीक्स …आगरा के आंबेडकर विवि से पीएचडी करने के लिए आज से आवेदन कर सकते हैं। पीएचडी की 1200 सीटों पर प्रवेश के लिए 30 जून तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी।
विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान और कालेजों में पीएचडी की 1200 सीटों हैं। इन सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने बताया कि 10 से 30 जून तक अभ्यर्थी पीएचडी में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ( Online application for PHD entrance )
सभी संकाय में पीएचडी की सीटें निर्धारित की गई हैं, इन्हीं सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। 30 जून तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके बाद आवेदन की जांच की जाएगी। इसके साथ ही पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी।