आगरालीक्स.. आगरा का एक व्यापारी स्पा सेंटर से पकडा गया, स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा था, आपत्तिजनक स्थित में डाक्टर, व्यापारी सहित छह लोग अरेस्ट।
मुरादाबाद में दिल्ली रोड स्थित पाश्वर्थनाथ प्लाजा स्थित बाडी एंड माइंड स्पा सेंटर पर रात को छापा मारा। एएसपी सिविल लाइंस अनिल यादव ने मीडिया को बताया कि रात में बाडी एंड माइंड के नाम से संचालित स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान काउंटर पर एक व्यक्ति मिला। महिला उपनिरीक्षक संध्या रावत की टीम ने केबिन की जांच तो तीन पुरुष व दो लड़कियां आपत्तिजनक हाल में मिलीं। पूछताछ में पुरुषों ने अपने नाम भरतराज कुमार निवासी थाना हरीपर्वत आगरा, आसिम निवासी मुरादाबाद, डा. शाकिब निवासी रामपुर बताए। काउंटर पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रवि कुमार निवासी चाऊ की बस्ती लाइनपार मझोला बताया।
हापुड और नोएडा की युवतियां
स्पा सेंटर से पकडी गई युवतियां नोएडा और हापुड की रहने वाली हैं। पूछताछ में बताया कि पहले ब्यूटी पार्लर में काम करती थीं। लाकडाउन में काम बंद हो गया। इस बीच स्पा सेंटर संचालक के संपर्क में आ गईं। संचालक ने प्रति माह 17 हजार रुपए वेतन देने का लालच दिया। यहां आईं तो संचालक ने बंधक बना लिया और जबरिया देह व्यापार कराने लगे।
1200 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज
स्पा सेंटर में देह व्यापार के लिए प्रति व्यक्ति 1200 रुपये चार्ज लिया जा रहा था। स्पा सेंटर का संचालक सतीश चौहान है। वह ग्राहकों के लिए युवतियां उपलब्ध कराता था। एएसपी ने बताया कि स्पा सेंटर संचालक समेत छह आरोपितों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।