Agra’s Businessman dies of corona, Total case 5125# Agra Corona
आगरालीक्स… आगरा के एक बड़े कारोबारी का आज निधन हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थे और उनका दिल्ली में इलाज चल रहा था।
आगरा में कोरोना से 51 सौ से अधिक केस अब तक आ चुके हैं। कोरोना संक्रमण के रोजाना सौ से अधिक केस आ रहे हैं। कोरोना महामारी से आगरा में अब तक 119 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं।
रिकवरी में भारत अव्वल
कोरोना संक्रमण के मामले मे भारत अब भी दुनिया में दूसरे स्थान पर है लेकिन कोरोना को मात देकर घर लौटने वालों में पहले नम्बर पर पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में देश में 83,347 नये संक्रमितों की पहचान हुई है तथा 1085 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी 90 हजार से अधिक हो गया है। देश में अब तक 45,87613 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
मोदी करेंगे राज्यों से वार्ता
देश में लगातार बढ़ते कोरोना के कोहराम से केंद्र सरकार चिंतित है। पिछले काफी दिनों से हर रोज 90 हजार से एक लाख संक्रमित सामने आ रहे हैं। पिछले छह दिनों में ही पांच लाख लाख संक्रमितों की पहचान हुई है। प्रधानमंत्री कोरोना वायरस से प्रभावित सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आज वार्ता करने वाले हैं। सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब शामिल हैं। आज की बैठक में इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वहां के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे।
केरल में प्रतिबंधों में ढील
केरल सरकार ने राज्य में कोविड-19 प्रतिबंधों को आसान बनाने का फैसला किया है। इसके तहत सभी सरकारी दफ्तरों में शत-प्रतिशत कार्यालयों में उपस्थिति की अनुमति दे दी गई है। इसके साथ ही होटल और रेस्त्रां में बैठकर खाने-पीने की अनुमति दे दी गई है।