Monday , 3 February 2025
Home आगरा Agra’s Businessman Wife Murder : Daughter friend Plan murder, Bike Number solved murder mystery, PM Report #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्सयूपी न्यूज

Agra’s Businessman Wife Murder : Daughter friend Plan murder, Bike Number solved murder mystery, PM Report #agra

आगरालीक्स.. (Agra News 10th June 2023) आगरा में 11 वीं की छात्रा के दोस्त ने कारोबारी की पत्नी की हत्या की , शक्ल से ब्रिल्यंट दिखने वाले प्रखर गुप्ता ने फुल प्रूफ प्लान बनाया, यूं खुला हत्याकांड। पोस्टमार्टम में मौत का कारण ये मिला।

आगरा के शास्त्रीपुरम क्षेत्र स्थित भावना एरोमा में कारोबारी उदित बजाज पत्नी 45 साल की अंजलि बजाज की गुरुवार को वनखंडी मंदिर, ककरैठा, सिकंदरा में डेड बॉडी मिली थी, बुधवार से पुलिस अंजलि की तलाश कर रही थी। अंजलि बजाज की हत्या, उनकी बेटी जो एक प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा है उसके अपर्णा रिवर व्यू स्थित किराए के फ्लैट में रह रहे दोस्त प्रखर गुप्ता ने की थी। प्रखर ने इसके लिए पूरी प्लानिंग की, जिससे वह पकड़ा न जाए।
हत्या का कारण प्रखर और छात्रा के बीच में मां अंजलि का बाधा बनना
कारोबारी की बेटी एक प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा 11 वीं की छात्रा है, छह महीने पहले छात्रा के दोस्त के साथ उसकी मुलाकात प्रखर से हुई। प्रखर ने छात्रा को बताया कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्र है, उसकी शक्ल और बोलने के तरीके से छात्रा जाल में फंस गई, प्रखर ने उससे दोस्ती कर ली। जब अंजलि को पता चला तो उन्होंने बेटी को समझाया कि यह उम्र पढ़ाई करने की है, एक ही बच्चा होने के कारण अंजलि और उदित पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे। उधर, प्रखर ने छात्रा को अपने जाल में फंसा लिया था जब अंजलि ने सख्ती की तो प्रखर ने उसकी मां को रास्ते से हटाने के लिए फुल प्रूफ प्लान बनाया। प्रखर मूल रूप से कासगंज का रहने वाला है, यहां किराए के फ्लैट में मां के साथ रहा था, उसके पिता की 2013 में हत्या हो चुकी है। उसने मां को तीन दिन पहले बताया कि वह केदारनाथ जा रहा है।
प्रखर ने इस तरह घटना को दिया अंजाम
बुधवार की सुबह उदित संजय प्लेस चले गए, बेटी मां से पास में जाने की कहकर चली गई। घर पर अंजलि अकेली थी, इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद कुमार शादी का मीडिया से कहना है कि अंजलि के मोबाइल पर उनकी बेटी के मोबाइल नंबर से वाटस एप पर, ​उन्हें वनखंडी महादेव मंदिर पर बुलाया। अंजलि ने उदित को फोन कर वाटस एप मैसेज के बारे में बता दिया, गुरु द्वारा गुरु के ताल पर बुला लिया।
कार से वनखंडी मंदिर पहुंच गए उदित और अंजलि
अंजलि कार से घर से निकली और उदित स्कूल से संजय प्लेस से गुरु द्वारा गुरु का ताल पर पहुंच गए। यहां उन्होंने अपना स्कूटर खड़ा कर दिया और अंजलि के साथ कार से वनखंडी मंदिर पहुंच गए। वहां पहुंचते ही बेटी के नंबर से दोबारा वाटस एप मैसेज आया, इस बार उदित को अकेले ही गुरु का ताल के पास बुलाया वे अंजलि को मंदिर पर छोड़कर गुरु के ताल की तरफ जाने लगे, कुछ देर बाद ही बेटी के मोबाइल से उदित के नंबर पर कॉल आई कि वह घर पहुंच गई है। उदित कार लेकर वनखंडी मंदिर अंजलि को लेने के लिए पहुंच गए लेकिन वह वहां नहीं मिली, मोबाइल पर भी कॉल नहीं जा रही थी। उन्होंने काफी तलाश की लेकिन पता नहीं चला।
घर पर नहीं मिलने पर दर्ज कराई गुमशुदगी
उदित को लगा कि अंजलि घर तो नहीं पहुंच गई वे घर पहुंचे तो यहां भी अंजलि नहीं थी बेटी थी। काफी तलाश के बाद भी अंजलि नहीं मिली तो थाना सिकंदरा में गुमशुदी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने भी तलाश शुरू कर दी। गुरुवार रात को ककरैठा में यमुना किनारे अंजलि का शव मिल गया, उनकी गर्दन और पेट पर धारदार हथियार के निशान थे।
बाइक के नंबर से प्रखर पकड़ा गया
पुलिस ने शव मिलने के बाद कारोबारी की बेटी से पूछताछ की, उसने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस ने उसका मोबाइल चेक किया तो गैलरी में एक फोटो मिला, उससे पूछा ये कौन है तो बताया कि दोस्त है। एक फोटो में प्रखर बाइक पर बैठा हुआ था, बाइक के नंबर को आनलाइन चेक करने पर पुलिस को प्रखर के बारे में पता चल गया। जब पुलिस ने कारोबारी की बेटी से पूछा प्रखर से दोस्ती कब हुई, बेटी को लगा कि पुलिस को सब पता चल गया है उसने प्रखर ने किस तरह उसके वाटस को अपने मोबाइल पर लिया और इंस्टाग्राम से चैट की यह बता दिया। बेटी ने बताया कि प्रखर ने उससे कहा कि वनखंडी मंदिर पर वह उसकी मां अंजलि को बुलाएगा, उनके पैर पकड़ लेगा, जिससे वे शादी के लिए तैयार हो जाएं, शादी दोनों अपना करियर बनाने के बाद करेंगे। अंजलि के मना करने पर वह छात्रा को अपने साथ ले जाएगा।
अत्यधिक रक्तस्राव से हुई हत्या, अंजलि ने किया संघर्ष
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंजलि की मौत का कारण अत्यधिक रक्तस्रवा आया है। अंजलि ने बचने के लिए संघर्ष भी किया, उनके हाथ पर भी कट का निशान है। शातिर अंजलि के शव को मंदिर के पास स्थित यमुना में फेंकना चाहते थे लेकिन वहां तक शव को नहीं ले जा सके।
बाइक के नंबर से पकड़ा गया

Related Articles

आगरा

Agra News: Husband did not get high heel sandals, the wife got angry and reached the police…#agranews

आगरालीक्स…अजब—गजब, पति ने ऊंची हील वाली सैंडल नहीं दिलाई तो गुस्सा हो...

यूपी न्यूज

UP News: UP youth marries foreign fashion designer after love…#upnews

यूपीलीक्स…फ्री फायर गेम खेलते—खेलते यूपी के लड़के को अमेरिकन फैशन डिजाइनर से...

बिगलीक्स

Sad News: Three year old innocent daughter dies in an accident in front of her mother in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक हादसा. मां के सामने तीन साल की मासूम बेटी...

टॉप न्यूज़

Agra News: Car overturns while trying to save cyclist in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार पलटी. कार...