आगरालीक्स आगरा के डॉक्टर चौके धक्के मारेंगे, हाईपिच म्यूजिक के बीच डीपीएल 3 की ट्रॉफी का अनावरण किया गया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, आईएमए आगरा और इंडियन डेंटल एसोसिएशन आईडीए द्वारा डीपीएल 3 की ट्रॉफी का अनावरण जेल रेस्टोरेंट में किया गया। दो महीने तक चलने वाले डीपीएल 3 में डॉक्टरों की छह टीमों के बीच मुकाबला होगा। आयोजन समिति के सदस्य डॉ. आलोक मित्तल, डॉ. अशांक गुप्ता , डॉ.संदीप फौजदार , डॉ. राजीव पचौरी , डॉ.श्रेयांक गोयल ने ट्रॉफी का अनावरण किया। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल, सचिव डॉ. पंकज नगाइच, डॉ. नारायण सिंह लोधी, डॉ. मनोज यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य संयोजक डॉ. संदीप फौजदार, मीडिया प्रभारी डॉ. कौशलेन्द्र दुबे, डॉ. वैभव अग्रवाल, डॉ. संदीप पराशर, डॉ. गौरव महेश, डॉ. मनीष गोयल, डॉ. शुभम जैन, डॉ. शिव कुमार शर्मा, डॉ. चंदन चटर्जी, डॉ. हैप्पी वर्मा आदि मौजूद रहे।
ये हैं छह टीमें और उनके कप्तान
सभी टीम के कप्तान डॉ.आलोक मित्तल (टीम मास्टर्स) डॉ. अशांक गुप्ता ( टीम जायंट्स) , डॉ.देवाशीष सरकार ( टीम लायंस) , डॉ. गौरव गंगवार ( टीम ग्लेडियेटर) , डॉ. शशांक जैन ( टीम इन्विन्सिबिल) , डॉ. पुनीत उपाध्याय ( टीम इममॉर्टल)