आगरालीक्स… आगरा के डॉ हिमांशु यादव, डीएम कार्डियोलॉजी को बेस्ट रेजीडेंट डॉक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वे पूर्व सीएमओ डॉ निर्मला यादव और डॉ विनय यादव के बेटे हैं।
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के 112 वें दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल रामनाईक और इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दिलीप साहेब भोंसले ने 17 मेडिकोज को मेडल देकर सम्मानित किया। आगरा निवासी डा0 हिमांशु यादव को चिकित्सा डीएम कार्डियोलाॅजी क्षेत्र में वर्ष 2016 का बेस्ट रेजीडेन्ट डाक्टर के रूप में प्रो0 रविकांत गोल्ड मेडल मिला है।
डा0 हिमांशु यादव (डीएम कार्डियोलाॅजी) ने बताया कि इलाज के लिए मरीज अस्पताल पहुंचे तो पहला मकसद उसकी जान बचाना है। मरीज अस्पताल से हंसता हुआ जाये यही तमन्ना है। उन्होंने बताया कि इलाज के साथ ही अधिक से अधिक लोगों को बीमारियों से बचाव के प्रति सतर्क किया जाये, जिससे बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इलाज के साथ ही रोकथाम पर बेहतर कार्य करने का लक्ष्य है जिससे स्वस्थ समाज की संरचना हो सके।
Leave a comment