आगरालीक्स…(10 June 2021 Agra News) आगरा के मेयर बोले—मुझे हर हाल में बरसातों में जलभराव मुक्त चाहिए आगरा. 15 दिन का है समय. ऐसा हुआ तो 15 अगस्त को सम्मान करूंगा. जानिए आगरा के नालों की स्थिति
नाला सफाई को लेकर नगर निगम में हुई बैठक
आज गुरुवार को नगर निगम के कार्यकारिणी कक्ष में शहर के नाला सफाई को लेकर महापौर नवीन जैन ने नगर निगम के समस्त सेनेटरी इंस्पेक्टर और जेडएसओ की एक बैठक ली जिसमें नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे (IAS) और अपर नगर आयुक्त कुंवर बहादुर सिंह भी मुख्य रूप से मौजूद रहे. बैठक की शुरुआत में सबसे पहले अपर नगर आयुक्त ने महापौर के समक्ष कागजी आंकड़े पेश करते हुए नाली सफाई की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी और बताया कि शहर में लगभग 90% नालों की सफाई हो चुकी है. महापौर ने इसे खारिज करते हुए कहा कि मुझे कागजों पर नहीं बल्कि मौके पर सभी नाले साफ़ चाहिए, तभी मैं विश्वास करूंगा. किसी भी सूरत में शहर में जलभराव नहीं होना चाहिए। कहीं पर भी अगर जलभराव हुआ तो इसकी जिम्मेदारी क्षेत्रीय सेनेटरी इंस्पेक्टर की होगी.
मानसून के अलर्ट को लेकर बुलाई बैठक
मानसून के अलर्ट और बारिश के मौसम को देखते हुए गुरुवार को महापौर नवीन जैन द्वारा यह बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में महापौर नवीन जैन ने बारिश के मौसम में शहर में होने वाले जलभराव को लेकर अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए. महापौर नवीन जैन ने सीधे शब्दों में कहा कि ‘नाला सफाई के कार्य से मैं अभी संतुष्ट नहीं हूं. मैं आपको 25 जून तक का समय देता हूं, अगले 15 दिन आपके लिए महत्वपूर्ण हैं. मुझे हर हाल में जलभराव मुक्त आगरा चाहिए. अगर आपने यह काम कर दिखाया तो मैं स्वयं आपका सम्मान करूंगा वरना जिस क्षेत्र में जलभराव होगा उस क्षेत्र के सेनेटरी इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के सभी विकल्प मेरे पास खुले हुए हैं.
सेनेटरी इंस्पेक्टरों को दिए निर्देश
महापौर नवीन जैन ने सभी सेनेटरी इंस्पेक्टरों को निर्देशित किया कि आप की ड्यूटी का समय सुबह 7 बजे शुरू होता है, लेकिन कुछ सेनेटरी इंस्पेक्टर ढिलाई बरतते हैं जिसका फायदा सुपरवाइजर उठाते हैं. आधे से ज्यादा सुपरवाइजर समय पर नहीं आते, आपको कड़ाई करनी पड़ेगी. महापौर ने कहा कि आप अपने ड्यूटी समय के अनुसार क्षेत्र में निकलें. आप आएंगे तो सुपरवाइजर और सफाई कर्मचारी भी समय पर अपने अपने क्षेत्र में पहुंचेंगे. सभी मिलकर सुबह 7 बजे से 2 बजे तक काम करेंगे. यदि आप इस समय का सदुपयोग कर लेंगे तो पूरा शहर चमचमाता हुआ नजर आएगा.
नगर निगम की आन बान और शान सबकी जिम्मेदारी
अंत में महापौर नवीन जैन ने सभी सेनेटरी इंस्पेक्टर को कहा कि नगर निगम की आन बान और शान बनाए रखने की जिम्मेदारी आपकी है. आपको उसी मूल भावना के साथ कार्य करना है. यदि आप मुझे बरसातों में जलभराव मुक्त आगरा बनाकर दिखाएंगे तो मैं आपका 15 अगस्त को सम्मान करूंगा. वहीं नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने बैठक में अपनी बात करते हुए सेनेटरी इंस्पेक्टरों से कहा कि देखने में आता है कि शहर के कई नाले के खुले भाग में सफाई हो जाती है लेकिन भूमिगत या ढके हुए नाले की ठीक से सफाई नहीं हो पाती है. इसलिए विशेषकर भूमिगत नालों की ठीक से सफाई की जाए. जहां पर भूमिगत जाल लगे हो उसकी देखरेख एवं मेंटेनेंस की जाए, साथ ही आसपास किसी क्षेत्रीय नागरिक को संबंधित सेनेटरी इंस्पेक्टर अपना नंबर दे दें ताकि बरसात में जाल में किसी वजह से अवरोध उत्पन्न होने पर यदि जलभराव हो तो वह आपको सूचना दे सके और जलभराव की समस्या का समाधान हो सके. इसके अलावा नगर आयुक्त ने एमजी रोड से सटे हुए सभी नालों को फिर से एक बार तली झाड़ साफ करने के लिए कहा. इस मौके पर दोनों सहायक नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला और डॉ अश्वनी कुमार सिंह, मुख्य अभियंता निर्माण बी एल गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अतुल भारती, कर निर्धारण अधिकारी रोहन सिंह भी मौजूद रहे.
शहर के ये हैं बड़े नाले
नाला पीला खार जमुनापार, नाला बिजलीघर चौराहे से रामलीला मैदान अमर सिंह गेट तक, नाला मंटोला/महावीर, नाला काजीपाड़ा, नाला डेरा सरस, नाला कंसखार, नाला नालबंद, नाला सुंदरपाड़ा, नाला सिंधी कॉलोनी अशोक नगर, नाला राजनगर पेट्रोल पंप के आगे, नाला बलदेवगंज, नाला गोकुलपुरा, नाला गढ़ीभदोरिया बेनारा फैक्ट्री के पीछे शांतिपुरम, नाला मेडिकल कॉलेज धोबी गड्ढा टीबीडीसी नाला, नाला राजश्री, नाला शिवाजी नगर जीआईसी मैदान अशोकनगर, नाला शाही कैनाल नगला धनी, नाला नहर उखर्रा राजगुरु से शाहजहां गार्डन, नाला एफसीआई नगला छऊआ, नाला भैरों जमुना किनारे से चंद्रा ट्रांसपोर्ट कंपनी, नाला अहमद बुखारी, नाला खतैना, नाला बोदला सराय वासन फैक्ट्री तक, नाला अबू लाला दरगाह, नाला ग्यासपुरा, नाला सिटी स्टेशन, नाला प्रकाश विला, नाला खालवाल, नाला छत्ता डिस्पेंसरी, नाला अग्रसेन डेरी बनारस फैक्ट्री के सामने सेक्टर 4, नाला तेलीपाड़ा कोल्हाई.
शहर के भूमिगत नाले
श्री राम नर्सिंग होम से सॉलिटेयर तक, पंछी पेठा से देहली गेट रवि हॉस्पिटल तक, टीपी नगर आईएसबीटी से वन चेतना केंद्र तक, सूर सदन से पालीवाल पार्क रोड तक, कौशलपुर के सामने से अब्बू लाला दरगाह के सामने तक नगला बघेल रोड नाला, अमर विहार कॉलोनी से राधा बल्लभ इंटर कॉलेज के सामने होते हुए जमुना किनारे तक, सुभाष नगर कोठी नंबर 9 महादेवी के घर से लॉयर्स कॉलोनी तक अंडरग्राउंड नाला, सेवला जाट मंदिर मेरीगोल्ड हॉस्पिटल सराय मलूक चंद पुलिया तक, नाला ताल फिरोज खान से सराय मलूक चंद तक, बसई खुर्द से बिलोचपुरा कब्रिस्तान तक, बाबरी बस्ती से मुगल पुलिया तक तथा जीएमबी से ताज व्यू तिराहा फतेहाबाद रोड तक, अर्जुन नगर गेट से नगला पोहपा पुलिया तक, सकसेरिया अंडरग्राउंड नाला, गधा पाड़ा जीवनी मंडी महिला अस्पताल के सामने, शिवपुरी चौराहे से नाला मंटोला तक, सुभाष बाजार अंडरग्राउंड नाला, पीपल मंडी अंडरग्राउंड नाला.