आगरालीक्स…(7 September 2021 Agra News) आगरा में अब देर तक खुलेंगे बाजार. रेस्टोरेंट और होटल खुले होने से जोर पकड़ेगा शहर का नाइट मार्केट…
व्यापारी बोले—अच्छा निर्णय
प्रदेश सरकार की ओर से एक तरह से अब व्यापारियों को पूरी तरह से राहत दे दी गई है. शासन के आदेश पर अब रात के 11 बजे तक बाजार खोलने की परमीशन मिल गई है. ऐसे में रेस्टोरेंट्, होटल्स व मॉल्स के साथ मार्केट भी देर तक खुल सकेंगे. टाइम बढ़ने से आगरा में नाइट मार्केट जोर पकड़ेगा. व्यापारियों का भी मानना है कि देर तक बाजार खुलने चाहिए क्योंकि अधिकतर लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ नाइट में ही खरीदारी करना या रेस्टोरेंट्स व होटल्स जाना पसंद करते हैं. गर्मी का मौसम है तो लोग दिन में निकलने से बचते हैं. ऐसे में अब उनके लिए रात को शॉपिंग करना या फैमिली को रेस्टोरेंट ले जाना आसान रहेगा.
प्रदेश सरकार ने जारी किया पत्र
प्रदेश सरकार ने मंगलवार को एक पत्र जारी किया. इसके मुताबिक, आज से बाजारों के खोलने का समय बढ़ा दिया है. अब बाजार रात 11 बजे तक खुलेंगे। यह सुबह छह बजे से खुल जाएंगे. अब रात का कफ्र्यू रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा. रात 11 बजे तक बाजार खुलने के आदेश पर होटल और रेस्टोरेंट संचालकों ने बड़ी राहत ली है. उनका कहना है कि बाजार में ग्राहक रात आठ बजे के बाद ही निकलता है. तब ही वह होटल और रेस्टोरेंट में जाता है. ऐसे में अब उनका फायदा होगा.
तो हो जाएगा कोरोना मुक्त
आगरा में अब कोरोना के केस नहीं आ रहे हैं। सक्रिय केसों की संख्या भी स्थिर है. ऐसे में अगर 14 दिन तक कोरोना के केस नहीं आते हैं तो आगरा को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया जाएगा.