आगरालीक्स…… आगरा की हाईवे, ब्रिज, पफलाईओवर, एयरपोर्ट रनवे बनाने वाली पीएनसी (प्रवीन, नवीन और चक्रेश आगरा के इन तीनों भाईयों के नाम पर पीएनसी नाम रखा गया है) इ्न्फ्राटेक, आगरा ने बाजार में 488 करोड का इंनीशियल पब्लिक आॅफर आइपीओ लेकर आ रही है। कंपनी 10 रुपये फेस वेल्यू के एक करोड 29 लाख 21 हजार सात सो आठ शेयर बाजार में लेकर आ रही है। इश्यू आठ से 12 मई तक खरीदे जा सकेंगे। इसके प्राइज बैंड 355 से 378 प्रति शेयर पिफक्स किए गए हैं। इससे कंपनी 456 से 488 करोड बाजार से ले लेगी। इसके साथ ही कंपनी 14 लाख 21 हजार सात सो आठ कंपनी की शेयर होल्डर जैकब बलास इंडिया के 25 फीसद शेयर भी खरीद सकेंगे।
Leave a comment