Monday , 21 April 2025
Home बिगलीक्स Agra’s Sanjali murder case: Accused Akash and Vijay got life imprisonment…#agranews
बिगलीक्स

Agra’s Sanjali murder case: Accused Akash and Vijay got life imprisonment…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के संजली हत्याकांड में आरोपी आकाश और विजय को आजीवन कारावास, 5.23 लाख का जुर्माना भी लगाया…स्कूल से लौटते समय पेट्रोल डालकर जिंदा जलाई गई थी संजली…देशभर में उठा था आक्रोश

आगरा के मलपुरा में 18 दिसंबर 2018 को हुए संजली हत्याकांड में कोर्ट ने फैसला सुनाया है. कोर्ट ने घटना के आरोपी आकाश और विजय को उम्रकैद की सजा सुनाई है इसके अलावा दोनों पर कुल 5.23 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. एडीजे नितिन ठाकुर ने मामले को गंभीर बताया और यह फैसला सुनाया. एडीजीसी सत्य प्रकाश धाकड़ ने वादी मुकदमा की ओर से गवाह और साक्ष्य पेश किए. संजली हत्याकांड का मुद्दा पूरे देश में व्यापक रूप से छाया था. घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया था. आगरा में भी कैंडल मार्च सहित कई तरह के प्रदर्शन किए गए थे.

18 दिसंबर 2018 को स्कूल से लौटते समय जलाया था जिंदा
आगरा में 18 दिसंबर 2018 को मलपुरा के गांव लालऊ निवासी अशर्फी देवी छिदृदी सिंह इंटर कॉलेज की 10 वीं की छात्रा संजलि दोपहर एक बजे स्कूल से सहेलियों के साथ घर के लिए निकली थी। वह मिठाई की दुकान पर कचौडी लेने के लिए रुक गई, उसकी सहेलियां आगे निकल गईं, कुछ दूरी पर जाकर साइकिल से जा रही संजलि पर पेट्रोल डालने के बाद आग लगा दी थी, आग की लपटों से घिरी संजलि जान बचाने के लिए चीख रही थी, इसी दौरान स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल के बच्चों को छोडकर बस लेकर ड्राइवर मुकेश लौट रहा था. उसने बस में रखे फायर एक्सटयूनगूसर से आग बुझाई. गंभीर हालत में एसएन में भर्ती किया गया, यहां से दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती करा दिया, वहां 19 दिसंबर की रात को संजलि की मौत हो गई थी.

एक तरफा प्यार
संजली की मौत के छह घंटे बाद तयेरे भाई योगेश ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी, पुलिस को उसके घर से लव लैटर मिला था, यह लैटर संजली के लिए लिखा गया था, उसके मोबाइल से संजली को की गई वाटस एप चैट भी मिली थी, बीएड कर रहा योगेश रिश्ते की बहन संजली से एक तरफा प्यार करता था, उसे साइकिल खरीद कर दी थी, लेकिन संजली इसका विरोध करती थी.

दो बाइक से साथियों के साथ पहुंचा
पुलिस ने योगेश के मामा के बेटे विजय और उसके रिश्तेदार आकाश को अरेस्ट किया था. योगेश ने संजली को जिंदा जलाने की साजिश रची थी, वह अपने दोस्त की अपाचे बाइक से पीछे चल रहा था और आगे बाइक पर विजय और आकाश थे. तीनों ने हेलमेट पहन रखा था, विजय ने उससे बात की और अपाचे बाइक से पीछे पीछे चल रहे योगेश ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Woman molested in Hotel, Two arrested#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा के होटल में युवती से गैंग रेप...

बिगलीक्स

Agra News : Good result of IVF in Agra #Agra

आगरालीक्स …Agra News : नई तकनीकी से आईवीएफ के रिजल्ट अच्छे आने...

बिगलीक्स

Agra News : 11 sector in Atalpuram new Township, Plot @ 30 to 35 Thousand square meter#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में 138 हेक्टेयर में वि​कसित हो रही अटलपुरम...

बिगलीक्स

Agra News : Heat stroke alert in Agra#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में हीट स्ट्रोक के मरीज आने लगे हैं,...

error: Content is protected !!