The first test match of the India-Australia series will start
Agra’s Senior Advocate Sunil Sharma died during Police Raid: SO New Agra & Chauki Incharge suspend, FIR lodge against 10 Police person in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में पुलिस दबिश के दौरान अधिवक्ता के आठवीं मंजिल से गिरने से मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई। एसओ और चौकी इंचार्ज निलंबित, 10 पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज।
आगरा के वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील शर्मा पत्नी सुनीता शर्मा के साथ मंगलम आधार अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 801 में रह रहे थे, शुक्रवार रात को दो फरवरी को उनके खिलाफ दर्ज हुए एक मामले में पुलिस कर्मी दबिश देने पहुंचे थे। दबिश के दौरान आठवीं मंजिल स्थित फ्लैट से गिरने से उनकी मौत हो गई। उनके परिजनों के आने के बाद शनिवार रात में उनकी पत्नी ने तहरीर दी।
पुलिस कर्मियों पर धक्का देकर हत्या करने के लगाए आरोप
अधिवक्ता सुनील शर्मा की पत्नी सुनीता शर्मा की तरफ से दी गई तहरीर में आरोप लगाए हैं कि दबिश देने पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उनके पति की हत्या करने के लिए आठवीं मंजिल से धक्का दे दिया। परिजनों ने मुकदमा दर्ज करने के बाद ही पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा। रात में 10 पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
एसओ और चौकी इंचार्ज निलंबित
इस मामले में एसओ न्यू आगरा राजीव कुमार और चौकी इंचार्ज दयालबाग अनुराग सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही 10 पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद ही परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए।
25 घंटे बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया हुई शुरू
अधिवक्ता सुनील शर्मा की शुक्रवार रात 11 बजे मौत हो गई थी, उनकी पत्नी सुनीता शर्मा की तहरीर पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद 25 घंटे बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। इससे पहले अधिवक्ताओं ने दीवानी पर जमकर प्रदर्शन किया, पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।