Agra’s shooter Anusha and Mithali won silver and bronze medals in state level competition
आगरालीक्स… आगरा की प्रतिभाशाली शूटर अनुषा राघव एवं मीताली का मसूरी में राज्यस्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। सिल्वर व ब्रोंज मेडल जीते।
अंडर 17 में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सफलता
शूटर अनुषा एवं मीतली ने अंडर 17 में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में यह सफलता हासिल की। प्रतियोगिता में जाने से पहले वे प्रदर्शन को लेकर काफी आश्वस्त थीं। इस जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह मेडल आगरा और उनके कोच को समर्पित है। इस जीत ने हौसला बढ़ाया है।
अनुषा को रजत और मीताली को कांस्य पदक मिला
प्रतियोगिता 27-28 अगस्त को हुई, जिसमें विभिन्न प्रदेशों से आए शूटर ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में अनुषा एवं मीताली ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सिल्वर एवं ब्रोंज़ पर निशाना साधा। अनुषा की इस शानदार जीत से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। अनुषा के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
कक्षा आठ की छात्राएं हैं
अनुषा राघव एवं मीताली सेंट एंथनीज जूनियर स्कूल में कक्षा 8वीं की छात्रा हैं। अनुषा के पिता अमित राघव शिक्षक हैं। अनुषा ने मसूरी में आयोजित इंटर स्टेट आईसीएसई शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।
अपना बेस्ट देने का प्रयास करूंगीः अनुषा
अनुषा ने बताया कि आगे भी अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगी। वे अपनी जीत का श्रेय अपने कोच राहुल सक्सेना और विक्रांत सिंह के अलावा अपने माता पिता और परिजनों को देती हैं। वहीं अनुषा के पिता अमित राघव ने बताया कि बेटी की इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं।