आगरालीक्स…(27 October 2021 Agra News) आगरा में तापमान 16 डिग्री तक पहुंच गया. शाम और सुबह लगने लगी है सर्दी. सोते समय पंखा चलाना जरूरी, नहीं तो मच्छर खाएंगे. दिवाली से पहले इतना कम होगा तापमान
आगरा में अब सुबह शाम की सर्दी होने लगी है. तापमान लगातार नीचे जा रहा है. अधिकतम तापमान के साथ अब न्यूनतम तापमान भी बुधवार को तेजी से घटा. अभी तक आगरा का न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री तक रह रहा था लेकिन बुधवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
रात को लगने लगी ठंड पर पंखा चलाना जरूरी
सुबह शाम की सर्दी होने से रात को सोते समय भी हल्की ठंड महसूस हो रही है लेकिन लोगों के लिए पंखा चलाना बहुत जरूरी है, क्योंकि मच्छर इतने सारे हैं कि वो पंखा बंद होते ही काटने लग जाते हैं. ऐसे में लोग पंखा चलाकर और चादर ओढ़कर सोना ही ठीक समझ रहे हैं.
दिवाली तक हो जाएगी सर्दी
इधर मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में ये गिरावट आने वाले दिनों में जारी रहेगी. दिवाली से पहले सर्दी आ जाएगी. जरूरी है कि इस दिवाली पर बच्चों के लिए हल्के गर्म कपड़े हो तो ज्यादा बेहतर होगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिवाली से पहले आगरा का न्यूनतम तापमान दो डिग्री और कम यानी 14 डिग्री तक पहुंच जाएगा. इससे सर्दी और बढ़ेगी.