आगरालीक्स…(4 July 2021 Agra News) आगरा के व्यापारी बोले—खत्म हो चुका है कोरोना का कहर. अब कारोबार को गति देने के लिए शनिवार—रविवार को भी खोले जाएं बाजार. ये डिमांड की
व्यापारी बोले खत्म् हो साप्ताहिक बंदी
आगरा में कोरोना की रफ्तार कम हो चुकी है. लगातार कम केस मिल रहे हैं तो वहीं ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. आगरा में कोरोना से रिकवरी 98 प्रतिशत तक हो गई है. ऐसे में आगरा के व्यापारियों का कहना है कि सरकार अब शनिवार और रविवार को भी मार्केट खोले. आगरा व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि कोरोना का कहर प्रदेश में लगभग समाप्त हो चुका है. ऐसे में प्रदेश को फिर से आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी को समाप्त कर पुर्व की भांति साप्ताहिक बंदी जैसे रहती थी, वैसे ही लागू कर दी जाये.
बाजार खुलेंगे तो बढ़ेगा कारोबार
आगरा के व्यापारियों का कहना है कि बाजारों के शनिवार व रविवार को खोलने से प्रदेश में कारोबार बढ़ेगा, क्योंकि आफिसों व सरकारी कार्यालयों को इसी दिन छुट्टी रहतीं हैं. कारोबार बढ़ने से प्रदेश सरकार को मिलने वाले करों में भी इजाफा होगा, जिससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी. साथ में प्रदेश के खजाने में भी करों के आने से बढोतरी होगी इसीलिए उन्होंने आने वाले सप्ताह में साप्ताहिक बंदी को समाप्त कर पूर्व की भांति एक दिन कर दिया जाये. व्यापार व्यापारी और जनता सबको राहत मिलेगी. वरना पास के प्रदेश में दिल्ली में जाकर व्यापारी खरीददारी के हमारे करों का भुगतान भी वहीं कर आते हैं जिससे निजात मिलेंगी.
इन व्यापारियों ने की डिमांड
टी एन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, महामंत्री कन्हैयालाल राठौर, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अशोक मंगवानी, उपाध्यक्ष रमन लाल गोयल, उपाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल.