नईदिल्लीलीक्स, पहले चस्का लगाया अब कमाई। जियो के बाद एयरटेल ने भी दिया झटका, एयरटेल ने टैरिफ 600 रुपये तक बढ़ाया, जिओ ने सस्ते प्लान बंद किए। ( Airtel increase traffic rate up to 21% after reliance Jio closed two plan & increase traffic)
जिओ के 395 रुपये प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी दी जाती थी, छह जीबी डाटा मिलता था और ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता था। इसके साथ ही 1559 रुपये के प्लान में 336 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। यह अन्य कंपनियों की तुलना में सबसे सस्ता प्लान था। इन दोनों को जिओ ने बंद कर दिया है। जिओ ने पोस्टपेड प्लान्स की कीमत 25 प्रतिशत तक बढ़ा दी है और प्री पेड प्लान की कीमत 600 रुपये बढ़ाई है।
एयरटेल ने भी रेट बढ़ाए
जिओ के बाद एयरटेल ने भी टैरिफ में बढ़ोत्तरी की है। 179 वाला प्लान 199 रुपये का कर दिया है, 455 वाला प्लान 509 और 1799 वाला प्लान 1999 रुपये का कर दिया है।
तीन जुुलाई से होगा लागू
एयरटेल द्वारा बढ़ाई गई दरें तीन जुलाई से लागू की जाएंगी।