Wednesday , 12 March 2025
Home सिटी लाइव Akhil Bhartiya Vaishya Ekta Parishad oppose SC, ST Act from Agra
सिटी लाइव

Akhil Bhartiya Vaishya Ekta Parishad oppose SC, ST Act from Agra

आगरा में वैश्य समाज द्वारा एससी एसटी एक्ट का विरोध
आगरालीक्स.. आगरा में वैश्य समाज ने एससी एसटी एक्ट के कानून के विरोध में सवर्ण, पिछड़ों व मुस्लिम समाज को एकत्र कर विरोध करने का ऐलान किया है। कहा कि
​रविवार को लोहामंडी स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित अग्रवाल युवा संगठन के नवीन कार्यकारिणी में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि जाति आधारित कानून देश में मतभेद बढ़ाने का काम कर रहे हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर सवर्णों भारत छोड़ो जैसे नारे दिखाई दे रहे हैं। एससीएसटी एक्ट में महज 15 फीसदी लोगों के लिए 85 फीसदी लोगों की सुरक्षा व कानूनी न्याय व्यवस्था को सरकार ने दरकिनार कर दिया। इसके विरोध में सभी सवर्ण, पिछड़ों व मुस्लिम समाज को एकत्र कर विरोध किया जाएगा। देश में सबके लिए एक समान कानून व्यवस्था होनी चाहिए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संगठन के संस्थापक संरक्षक विनोद अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया। उन्होंने पुराने उदाहरण प्रस्तुत कर नई कार्यकारिणी को बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। वही संगठन को मजबूत बनाने व राजनीति में सम्मानजनक हिस्सेदारी पाने के लिए विभिन्न प्रकल्प व नौ विधानसभा क्षेत्रों में संगठन को सक्रिय करने के सुझाव पर सभी सदस्यों ने सहमति जाहिर की। कपिल अग्रवाल ने संगठन के इतिहास पर प्रकाश डाला। महामंत्री मयंक अग्रवाल ने संगठन को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए सदस्यों को जागरूक होने पर जोर दिया। संचालन विवेक गर्ग व धन्यवाद ज्ञापन नवनिर्विचात अध्यक्ष अश्वनि अग्रवाल (शैलू) ने दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विभू संघल, संजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, केएम सिंघल, राकेश अग्रवाल, शकुन बंसल, कुलवंत मित्तल, लक्ष्मी स्वरूप मित्तल आदि उपस्थित थे।

नई कार्यकारिणी

अध्यक्ष अश्वनि अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल व मनीष अग्रवाल, महामंत्री मयंक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विवेक गर्ग, सहप्रचार मंत्री प्रथम अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी कौशल अग्रवाल, खेलकूद मंत्री रीनेश मित्तल, रामकुमार अग्रवाल गणेश बंसल, सौरभ जैन, सुनील अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, प्रमोद नायक, प्रमोद मित्तल, जितेन्द्र अग्रवाल, अमित बंसल के अलावा मनीष अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विकास बंसल, नीतेश गर्ग, मनोज सिंघल, संजीव मित्तल, प्रतीक गोयल, नीरज अग्रवाल, राकेश गर्ग, संदीप अग्रवाल, रोहित बंसल, नितिन गुड्डा, अन्नु अग्रवाल, अम्बुज अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल (एड) आदि ने पदभार सम्भाला।

एससीएसटी एक्ट के विरोध में 21 को सभी जिलों के मुख्यालयों पर वैश्य समाज देगा ज्ञापन
आगरा। एससीएसटी एक्ट के विरोध में अखिल भारतीय वैश्य समाज प्रदेश भर में सभी जिलों के मुख्यालयों पर 21 अगस्त को ज्ञापन देगा। लेकिन आगरा में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्ता की उपस्थिति में 23 अगस्त को ज्ञापन दिया जाएगा। परिषद के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए संशोधन को लागू नहीं किया गया को सभी सवर्णों, मुस्लिम व पिछड़ों को एकत्रित कर देश भर में आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

सिटी लाइव

Agra News: Women applied mehendi during Shivratri festival in Agra. Shiv Barat will take place tomorrow…#agranews

आगरालीक्स…गौरा तेरी मेहंदी में मैंने शिव का नाम देखा है, आगरा में...

सिटी लाइव

Agra News: Agra’s radio station 91.9 gave City Excellence Award to these personalities of the city

आगरालीक्स….आगरा के रेडियो स्टेशन 91.9 ने शहर की इन शख्सियतों को दिया...

सिटी लाइव

Agra News: 18 literary and cultural talents of the country honored in Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में देश की 18 साहित्यिक—सांस्कृतिक प्रतिभाओं को किया सम्मानित. 6, साधकों...

सिटी लाइव

Agra News: Mehandi applied on the hands of Shri Ram in Ramlila of Agra. Shri Ram will become the groom tomorrow…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की श्रीरामलीला में श्रीराम संग तीनों भाइयों के हाथों में रची...

error: Content is protected !!