आगरालीक्स…आगरा आए अखिलेश यादव. बोले—महाकुंभ जाने वालों के लिए हो टोल फ्री. फिल्में टैक्स फ्री हो सकती हैं तो कुंभ में टोल भी हो फ्री…
आगारा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या की हार भााजपा के लिए हमेशा हार ही रहेगी. मिल्कीपुर की जीत अयोध्या की हार के बराबर नहीं हो सकती. लेकिन हम अब भी कहते हैं कि बड़े पैमाने पर बेईमानी हुई है.
अखिलेश यादव आगरा में आज सपा नेता महाराज सिंह धनगर के बेटे की शादी में शामिल हुए. यहां वे करीब 45 मिनट तक रहे. इस दौरान मीडिया से बात में उन्होंने कहा कि दिल्ली का परिणाम में आप नहीं जीती, जो भी परिणाम आया वो जनता का फैसला है लेकिन उत्तर प्रदेश में हमने वोटों की लूट देखी है. इस सभी लोगों को लोकतंत्र में सम्मान मिलना चाहिए.
कुंभ जाने वालों के लिए हो टोल माफ
महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार अपने मनोरंजन के लिए जब फिल्मों को टैक्स फ्री कर सकती है तो कुंभ में इतनी दूर से कई राज्यों से आ रहे श्रद्धालुओं के लिए टोल माफ भी करना चाहिए. कहा कि सरकार हर स्नान के बाद करोड़ों की गिनती कर रही है मगर ये नहीं बता पा रही है कि कुंभ में कितनों की जान गई, कितने लापता हैं. आज भी लोग अपनों को तलाश रहे हैं.