Alert, Bank Close for Four days from 13th to 16th March in Agra #agranews
आगरालीक्स.. आगरा में बैंक का कोई काम है तो आज ही कर लें। बैंक चार दिन बंद रहेंगे।
आगरा में बैंक चार दिन बंद रहेंगे। 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है, इसलिए बैंक बंद रहेंगे। 14 मार्च को रविवार है, इसके बाद 15 और 16 मार्च को बैंकों की हडताल है। इस तरह बैंक चार दिन बंद रहेंगे और 17 मार्च को बुधवार को खुलेंगे।
एटीएम में पैसे डालने के निर्देश
लीड बैंक के प्रबंधक क्रष्ण कुमार निगम का कहना है कि एटीएम में पर्याप्त मात्रा में कैश डालने के निर्देश दिए गए हैं। बैंक की डिजिटल सेवाएं जारी रहेंगी। जिससे लोगों को परेशानी न हो।