आगरालीक्स ..कोरोना का ट्रेंड देखने पर अमेरिका, फ्रांस, आस्ट्रेलिया की तर्ज पर आगरा को कोरोना के सेकेंड पीक के लिए तैयार रहना होगा, डीएम प्रभु एन सिंह ने एलर्ट किया है कि कोरोना के केस अब तेजी से बढेंगे, इससे बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें।
आगरा में 29 अगस्त को कोरोना के 56 केस आए हैं। अगस्त में अभी तक 968 केस आ चुके हैं, इस तरह आगरा में कोरोना का सेकेंड पीक आने वाला है, अब तेजी से केस बढेंगे, अभी तक केस 2772 पहुंच गए हैं, कोरोना पॉजिटिव 107 की मौत हो चुकी है। 2302 मरीज ठीक हो चुके हैं