मथुरालीक्स…(5 December 2021 Mathura News) छह दिसंबर को लेकर मथुरा अलर्ट है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी. छह जोन में बंटा शहर…हर किसी पर नजर..
हर जगह नाकाबंदी
छह दिसंबर को लेकर इस समय कृष्ण नगरी मथुरा अलर्ट पर है. शहर में घुसने से लेकर बीच इलाकों तक में पुलिस ने नाकाबंदी की हुई है. जिले में आने वाले हर किसी व्यक्ति पर नजर रखी जा रही हे. छह दिसंबर को लेकर यहां चौकसी बढ़ाई गई हे. कई हिंदू संगठनों ने छह दिसंबर को शाही मस्जिद ईदगाह में जलाभिषेक करने और पदयात्रा करने का ऐलान किया था जिसको लेकर माहौल यहां का गर्म है. पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद वैसे तो कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए हैं लेकिन इसके बावजूद पुलिस हर किसी पर नजर रखे हुए हैं. खासकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह को आने वाले रास्तों पर कड़ी सुरक्षा है. यहां नाकाबंदी की हुई है.
देर रात तक चली बैठक
छह दिसंबर को लेकर मथुरा में सुरक्षा को लेकर अधिकारियेां की बैठक शनिवार देर रात तक चली. आईजी नचिकेता झा ने खुद सुरक्षा व्यवस्था के प्लान की समीक्षा की और जोन को चार से बढ़ाकर छह में किया गया है. सोमवार को दोनों धार्मिक स्थल के सर्किल के सभी रास्तों पर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.