Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Alia Kashyap’s wedding made headlines, she tied the knot with Shane Gregoire
मुंबईलीक्स…फिल्म निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप शेन ग्रेगॉयर के साथ शादी के बंधन में बंधीं। देखें तस्वीरें
समारोह पूर्वक हुआ आयोजन
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने लंबे समय से बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगॉयर के साथ बीती रात 11 दिसंबर को समारोहपूर्वक शादी के बंधन में बंधी। शादी के बाद उनकी पहली झलक सोशल मीडिया पर सामने आई है।
शादी के लिए चुना गुलाबी रंग का लहंगा
आलिया ने अपनी शादी के लिए हल्के गुलाबी रंग का लहंगा चुना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। आलिया की इससे पहले हल्दी और मेहंदी की रस्मे भी सुर्खियों में रही थी।