Agra News: Agra police caught 298 liters of liquor, arrested
Aligarh, BJP MLA & SO clash case : SO Anuj saini suspend, SP RA Transfer #aligarh
अलीगढ़लीक्स.. अलीगढ़ में थाने में भाजपा विधायक और एसओ के बीच मारपीट के मामले में एसओ सस्पेंड, एसपी ग्रामीण का गैर जनपद तबादला
भाजपा के इगलास से राजकुमार सहयोगी विधायक हैं। उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने मुकदमा दर्ज कराया था, उस मामले में थाना गोंडा के एसओ अनुज सैनी ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि एसओ ने दूसरे पक्ष से पैसे लेकर भाजपा कार्यकर्ता पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया। कार्यकर्ता की पिटाई भी लगाई, इस मामले में भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी बुधवार को थाना गोंडा पहुंचे। थाने में भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी और एसओ अनुज सैनी के बीच विवाद गर्मा गया। इसके बाद मारपीट हो गई, भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी का आरोप है कि एसओ अनुज सैनी और उनके साथ दो दरोगाओं ने मिलकर उनके साथ मारपीट की, उनके कपडे फट गए।
डीएम अलीगढ़ चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि विधायक इगलास के साथ एसएचओ थाना गोंडा के द्वारा किया गया दुर्व्यवहार दुःखद है। इस संबंध में सांसद अलीगढ़,हाथरस,एटा, विधायकगण,जिलाध्यक्ष, भाजपा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि संबंधित पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कठोर कार्यवाही की जाएगी
इस घटना के संबंध में शासन स्तर से एसएचओ गोंडा को निलंबित कर दिया गया है तथा IG अलीगढ़ महोदय को इस प्रकरण की जांच करके आख्या 13 अगस्त 2020 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। विधायक इगलास ने इस पर संतुष्टि जाहिर की है।इस संबंध में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी जिला प्रशासन की तरफ से जांच कर रहे हैं। विधायक जी के प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच कराई जा रही है।
यह है मामला
रविवार को थाना गोंडा के निवासी रोहित वार्ष्णेय व उसके भाई भाजपा युवा नेता ललित वार्ष्णेय पर हमला कर दिया था। रोहित वार्ष्णेय उस दिन शाम करीब 6:00 बजे अपने भाई ललित वार्ष्णेय के साथ बस स्टैंड स्थित बांस वाली गली से होकर जिम जा रहे थे इसी दौरान कस्बा निवासी तस्लीम खान, निजाम खां, मंगला पुत्र नूरुद्दीन खां, यूनुस खां पुत्र कलुआ खां ने उन्हें देखकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया, जिसका विरोध करने पर हाथ में लाठी डंडों से दोनों भाइयों पर हमला कर दिया रोहित वार्ष्णेय के सिर व ललित के हाथ में गंभीर चोट में आई थीं दोनों को जिला अस्पताल भर्ती कर दिया था अब जैसे ही वह जिला अस्पताल से डिस्चार्ज होकर कस्बा गांव गोंडा पहुंचे तो पता चला कि दूसरे पक्ष ने रोहित वाष्र्णेय पर मुकदमा दर्ज करा दिया है।