अलीगढ़लीक्स(चमन शर्मा)… विभिन्न समाचार माध्यम समय-समय पर जनपद के शहर व गांव की विभिन्न समस्याओं को अपनी लेखनी के माध्यम से जनता के साथ-साथ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करते रहते हैं, इसी के मद्देनज़र अलीगढ़ की नई डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने एक तीर से दो निशाने साधे, कार्यभार ग्रहण करने के एक दिन बाद डीएम सेल्वा कुमारी जे. के निर्देश पर गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जनपद की सभी मीडिया को चाय पार्टी पर पत्रकार वार्ता में बुलाया गया और सभी के परिचय के साथ-साथ जनपद की विभिन्न समस्याओं को भी मीडिया पर्सन के माध्यम से डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने जाना।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने हाथ जोड़कर सभी मीडिया कर्मियों का अभिवादन किया और कहा कि मीडिया की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है और मैं मीडिया का सम्मान करती हूं। तदोपरांत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने उपस्थित मीडिया बंधुओं से जनपद की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराने को कहा। विगत डीएम चंद्रभूषण सिंह के समय में शुरू किए गए डीएम वार रूम को सराहनीय कदम मानते हुए आगे भी जारी रखने की बात कही गई। मीडिया के जिलाधिकारी से सम्पर्क को सुचारू बनाए रखने के लिए एक नोडल आॅफीसर की व्यवस्था की जाएगी।
शहर में बारिश के पानी से जलभराव की समस्या के निदान पर भी चर्चा हुई। शहर में जाम की समस्या पर भी प्रयास करने की बात जिलाधिकारी ने कही। शहर में बिना नम्बर के चल रहे ई रिक्शा के द्वारा ट्रैफिक लाइट का पालन न करने की बात और जाम इत्यादि लगाने पर भी बात हुई। जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली जिला रेडक्रास सोसाइटी की मीटिंग न होने पर पर भी विचार करने की बात कही गई। जिला अस्पताल और दीनदयाल अस्पताल की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में अंतर पर भी सीएमओ से वार्ता करने की चर्चा चली। राजस्व की वसूली पर जोर दिए जाने पर भी विचार हुआ। बस अड्डे शहर से बाहर कर जाम जैसी स्थिति को सुधारने की समस्या से भी अवगत कराया गया।
सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क जैसे हालात पर भी सुधार की आवश्यकता पर बल दिया गया। उक्त समस्याओं के अलावा भी जनपद की विभिन्न समस्याओं से जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. मीडिया पर्सन से अवगत हुईं। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी संदीप कुमार के साथ प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक, वेब, यूट्यूब आदि मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे।