अलीगढ़लीक्स ….कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या ट्रांसपोर्टर ने करवाई थी, पुलिस ने हत्यारोपी ट्रांसरपोर्टर के पिता को हिरासत में ले लिया है और कार जब्त की है।
अलीगढ़ में सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता की 27 दिसंबर की रात गांधी आई हॉस्पिटल के पास पान की दुकान के सामने बलेनो गाड़ी से आए बदमाशों ने संदीप गुप्ता की हत्या कर दी थी। संदीप गुप्ता अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के मैनेजर को छोड़ने उनके घर जा रहे थे, संदीप गुप्ता की सुरक्षा में चल रहे पुलिस और निजी सुरक्षाकर्मी स्कार्पियो से चल रहे थे।
ट्रांसपोर्टर अंकुश ने कराई हत्या
पुलिस जांच में सामने आया है कि कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या ट्रांसपोर्टर अंकुश ने करवाई थी, कारोबारी प्रतिद्वंद्वता के साथ ही पैसे के लेन देन को लेकर भी विवाद चल रहा था। पुलिस ने बुधवार को अंकुश के पिता को हिरासत में ले लिया। अंकुश के साथ ही हत्या में शामिल बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है।