अलीगढ़लीक्स…Aligarh News : जिम संचालक ने युवती से दोस्ती की, होटल बुलाकर संबंध बनाए। युवती की शादी तय होने पर मंगेतर को वीडियो दिखाकर रिश्ता तुड़वा दिया। मुकदमा दर्ज। ( Aligarh News : FIR lodge against Gym owner for molesting woman#Aligrahnews)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अलीगढ़ के देहली गेट क्षेत्र की युवती हडडी गौदाम चौराहा स्थित द फोर्स जिम में जाती थी। जिम संचालक ने अपना नाम राजा बताया और युवती से दोस्ती करनी चाहिए लेकिन युवती ने इन्कार कर दिया। इसके बाद भी जिम संचालक नहीं माना और युवती पर दोस्ती करने का दबाव बनाने लगा इस पर युवती ने उससे दोस्ती कर ली।
होटल में ले जाकर बनाए संबंध
युवती का आरोप है कि जिम संचालक ने उसे एक होटल में बुलाया और उसके साथ संबंध बनाए। उसके वीडियो बना लिए और आपत्तिजनक फोटो ले लिए। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया। इसके बाद राजा ने अपनी असली पहचान बनाते हुए युवती पर धर्म बदने का दबाव बनाया। इसी दौरान युवती का रिश्ता तय हो गया तो जिम संचालक युवती के मंगेतर के घर पहुंच गया और उसके वीडियो दिखाकर रिश्ता तुड़वा दिया। इस मामले की पुलिस में शिकायत की गई, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।