अलीगढ़लीक्स…Aligarh News : जिस युवक से बेटी की नौ दिन बाद शादी होनी थी उसके साथ कैश और ज्वैलरी लेकर सास फरार। गिफ्ट किए मोबाइल से दामाद और सास करते थे घंटों बातें। ( Aligarh News : Woman run away with son in Law before daughter marriage)
अलीगढ़ के मंडराक क्षेत्र में एक युवती की शादी 16 अप्रैल को होनी थी, दो अप्रैल को पीली चिटठी पहुंची और तीन अप्रैल को होने वाले दामाद को एक मोबाइल गिफ्ट किया जिससे बेटी होने वाले दामाद से बात कर सके। मगर, बेटी की जगह उसकी सास बात करने लगी। छह अप्रैल को युवक ने अपने घर पर बताया कि वह शादी के लिए कपड़े खरीदने जा रहा है, उसी दिन शाम को अपने पिता को फोन कर कहा कि मैं जा रहा हूं मुझे ढूंढने की कोशिश नहीं करना।
बेटी की मां भी घर से हो गई गायब
छह अप्रैल को ही युवक की होने वाली सास भी घर से गायब हो गई। उसकी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चला, अलमारी देखी तो उसमें से 2.50 लाख कैश और ज्वैलरी गायब थी। इसके बाद शक हुआ, पता चला कि होने वाला दामाद ही अपनी सास को लेकर फरार हो गया है। कैश और ज्वैलरी भी ले गए हैं। इस मामले में थाना मडराक में शिकायत की गई है।