Saturday , 18 January 2025
Home अलीगढ़ Aligarh’s Badal Babu, lodged in Pakistan jail, to appear in court on January 24
अलीगढ़

Aligarh’s Badal Babu, lodged in Pakistan jail, to appear in court on January 24

आगरालीक्स….पाकिस्तान की जेल में बंद अलीगढ़ के बादल बाबू पर की 24 जनवरी को कोर्ट में पेशी. गर्लफ्रैंड सना रानी से शादी करने को बार्डर पार कर गया था ये अलीगढ़ का छोरा…माता—पिता परेशान

अपनी पाकिस्तानी गर्लफ्रैंड सना रानी से मिलने के लिए बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंची अलीगढ़ का बादल बाबू इस समय जेल में बंद है. इसके खिलाफ 24 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई होनी है. इधर अलीगढ़ में बादल बाबू के माता पिता और अन्य परिजन परेशान हैं. बादल बाबू के पिता ने बेटे के केस की पैरवी के लिए कराची में अधिवक्त को तय कर लिया है. अधिवक्ता ने भरोसा दिलाया है कि वह पेशी के दौरान वीडियो कॉल कर बादल की उसके परिवार से बात कराएंगे और जल्द से जल्द जमानत के लिए भी प्रयास करेंगे. 27 दिसंबर 2024 को पाकिस्तान पुलिस ने बादल को अरेस्ट किया था. वीजा या दस्तावेज मांगे तो वो नहीं दिखा सका. इस पर उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया. 10 जनवरी को सुनवाई के दौरान 24 जनवरी को पेशी की तिथि नियत की गई है.

युवती ने कर दिया शादी से मना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बादल बाबू पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन में रहने वाली 21 साल की सना रानी के माउंग गांव पहुंचा था. दोनों ढाई साल से फेसबुक पर दोस्त थे. बादल उससे शादी करना चाहता था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वहां पहुंचने पर बादल ने एक जगह नौकरी भी की लेकिन उसकी भाषा के कारण उस पर शक हुआ और बाद में पाकिस्तान पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. इधर जिस सना रानी के लिए बादल ने बार्डर पार किया था, उसने पाकिस्तान पुलिस को दिए बयानों में कहा है कि उसे बादल से शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.

अलीगढ़ बरला क्षेत्र के गांव खिटकारी में रहने बादल के पिता ने डीएम एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई थी. पत्र को विदेश मंत्रालय भेजा गया. बादल के पिता ने इसके बाद दिल्ली के एक परिचित के माध्यम से कराची के अधिवक्ता से संपर्क किया और उनसे आनलाइन मैसेंजर पर बात हुई. उन्होंने कागजात मांगे और कहा कि जमानत के लिए प्रार्थना पत्र तैयार कर लिया है. अगर 24 से पहले आरोप पत्र दाखिल हो जाता है तो जमानत की अर्जी डाली जाएगी. जरूरत पड़ने पर पिता को पाकिस्तान भी बुलाया जा सकता है.

Related Articles

अलीगढ़

Aligarh’s Badal Babu jailed in Pakistan for love…#aligarhnews

आगरालीक्स…अलीगढ़ का बादल बाबू जिस सना के प्यार के लिए पाकिस्तान की...

अलीगढ़

12th class student dies of suffocation in bathroom in Aligarh. gas geyser was on…#aligarhnews

आगरालीक्स…दुखद और सचेत करने वाली खबर, अलीगढ़ में 12वीं की छात्रा की...

अलीगढ़

Viral News:Fighting at wedding ceremony, many injured…#aligarhnews

अलीगढ़लीक्स…शादी में मिठाई को लेकर बारातियों और घरातियों में चल गए लाठी—डंडे....

अलीगढ़अलीगढ़ लीक्सटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

AMU: Supreme Court reversed its 57 year old decision on minority status, now a new bench will give the decision

नईदिल्लीलीक्स…सुप्रीम कोर्ट ने एएमयू को अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान का दर्जा देने के...