लखनऊलीक्स… इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उमेशपाल अपहरण कांड में अतीक अहमद सहित सभी आरोपी दोषी करार दिए। एमपी-एमएलए कोर्ट ने अभी फैसला सुरक्षित रखा।

बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का मामला
बसपा विधायक राजूपाल की वर्ष 2005 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या में अतीक अहमद उसके भाई अशरफ समेत पांच नामजद आरोपी और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया था।
उमेशपाल गवाह थे,जिनका अपहरण किया था
इस मामले में राजू पाल के रिश्तेदार उमेश पाल मुख्य गवाह थे, जिनका 28 फरवरी में 2006 में अपहरण किया गया था और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
नैनी जेल से एमपी-एमएल कोर्ट में लाया गया
बाहुबली अतीक अहमद को कड़े सुरक्षा घेरे में नैनी जेल से एमपी-एमएलए कोर्ट में लाया गया। इससे पूर्व यूपी पुलिस अतीक अहमद को सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती केंद्रीय जेल से लेकर प्रयागराज लाई थी और उसे नैनी जेल में रखा गया था।
अशरफ व फरहान भी आरोपी
दोपहर करीब आज अतीक अहमद, अशरफ और फरहान को कोर्ट लाया गया।