Garg Chemist owner woman appeal Don’t seal Shop as Husband & Two son died in Covid second wave#agra
आगरालीक्स ….आगरा में कोरोना ने पति और दो बेटों की जान ले ली, अब 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की दुकान भी छिन गई। अब कैसे कटेगी जिंदगी, मार्मिक अपील।

आगरा में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव और उनके भाई जुगेंद्र यादव के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई में संपत्ति जब्तीकरण किया जा रहा है। इन दोनों भाईयों का आगरा में भगवान टॉकीज के पास तीन मंजिला नीलकंठ होटल है। होटल में नीचे आठ दुकाने हैं, ये दुकानें किराए पर हैं। पुलिस प्रशासन ने होटल और दुकानों को सील कर दिया। इसमें से गर्ग केमिस्ट की दुकान को सील करने के लिए एक दिन का समय दिया है।
गर्ग केमिस्ट की संचालिका फफक कर रोने लगी, कैसे कटेगी जिंदगी
टीम गर्ग केमिस्ट की दुकान सील करने पहुंची। केमिस्ट की दुकान संभाल रहीं सूर्या अपार्टमेंट, विजय नगर कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय लता गर्ग ने बताया कि उनके पति अरुण गर्ग ने 1979 में किराए पर दुकान खोली थी। 43 साल से मेडिकल स्टोर चला रहीं हैं, कोरोना की दूसरी लहर में पति अरुण गर्ग, बेटे अनुभव और अभिषेक की मौत हो गई। घर का खर्चा चलाने के लिए वे दुकान पर बैठने लगी, लेकिन अब दुकान भी छिन रही है अब कैसे जिंदगी चलेगी, कहां जाएं।
एक दिन की दी मोहलत
लता गर्ग ने पुलिस प्रशासन की टीम ने मदद की गुहार लगाई, कहा कि उनकी दुकान सील न की जाए। उनसे प्रशासन किराया लेते रहें, प्रशासन ने उन्हें एक दिन की मोहलत दी है।